बड़ी खबर : जम्मू कश्मीर में अप्रैल में हो सकते हैं चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 04:38 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर की रियासत में पूरी सियासत बदल गई है। जहां दो तीसरे को हराने के लिए एक हो गये हैं वहीं अब बड़ी खबर है कि राज्य में अप्रैल 2019 में नये सिरे से चुनाव होंगे। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार विधानसभा भंग हो चुकी है और अब 2019 में चुनाव होंगे।

PunjabKesari

बुधवार का दिन जम्मू कश्मीर के लिए इस वर्ष का बसे बड़ा सियासी दिन रहा। जहां सरकार बनाने और भाजपा को ठेंगा दिखाने के लिए नैशनल कान्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर महागठजोड़ कर लिया वहीं उनके इरादों पर पानी फेरते हुये गवर्नर मलिक ने विधानसभा को ही भंग कर दिया। इसी के साथ जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की सभी पार्टियों की मंशा पर पानी फिर गया और अब नये चुनावों के लिए रास्ता पक्का हो गया। सूत्रों की मानें तो अगले वर्ष जम्मू कश्मीर में चुनाव होंगे। यह चुनाव विधानसभा के साथ-साभ लोकसभा के लिए भी होंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News