दरवाजे अपने आप खुलने की समस्या के चलते होंडा ने वापस मंगाई 1.22 लाख गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 02:02 PM (IST)

डेट्रॉइटः होंडा ने दुनियाभर से अपनी 1,22,000 मिनीवैन को वापस बुलाया है। इसमें गाड़ी चलने के दौरान खुद से स्लाइडिंग दरवाजा खुलने की समस्या सामने आ सकती है। कंपनी ने 2018 और 2019 की ‘ओडिसी’ वैन को वापस बुलाया है। 

होंडा का कहना है कि इसमें स्वचालित तरीके से दरवाजा खुलने की तकनीक (पावर डोर) में कुछ समस्या आ सकती है। कंपनी ने कहा कि हालांकि अभी तक इससे किसी तरह की कोई दुर्घटना की खबर नहीं है। कंपनी के डीलर इस समस्या को दूर करेंगे, लेकिन मौजूदा समय में उन्हें सीमित मात्रा में कलपुर्जों की आपूर्ति हो पा रही है।

होंडा को उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक उसे और अधिक मात्रा में कलपुर्जे मिल जाएंगे। कंपनी ने कहा जब तक उसके डीलरों को इसकी मरम्मत की किट नहीं मिल जाती है तब तक कार मालिकों के पास इसमें पावर स्लाइडिंग डोर हटाने का विकल्प मौजूद होगा। व्यक्तिगत तरीके से दरवाजे खुलने-बंद होने का काम अभी भी हो सकेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News