Kundli Tv- इस दिन से तुलसी विवाह के साथ शुरू होगा शादियों का सिलसिला

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:32 PM (IST)

 ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को चतुर्मास खत्म होता है। चार माह के शयन के बाद भगवान श्री हरि विष्णु निद्रा से जागते हैं। इसके साथ ही शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं। तुलसी भगवान विष्णु की पत्नी 'लक्ष्मी' का प्रतीक भी है। सदाचारी आैर सुखी पारिवारिक जीवन बिताने की इच्छा रखने वाले लाेग तुलसी की पूजा करते हैं। तुलसी का विवाह प्रत्येक विवाह की तरह पूरी धूमधाम से भगवान शालीग्राम के साथ रचाया जाता है। इसका कारण यह है कि भगवान ने तुलसी काे अपनी पत्नी हाेने का वरदान दिया था। शालिग्राम उनका एक पत्थर रूपी अवतार है। 
PunjabKesari
जिस व्यक्ति को कन्या रूपी रत्न की प्राप्ति नहीं हो पाती वह तुलसी विवाह करके कन्या दान का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो देवउठनी एकादशी के दिन यह विवाह किया जाता है लेकिन कुछ स्थानों पर द्वादशी तिथि को भी यह विवाह संपन्न होता है।
तुलसी विवाह के साथ ही शुभ कामों का आरंभ हो जाएगा खासकर शादियों की शुरुआत हो जाएगी। आज से कोई भी शुभ कार्य यानि विवाह, शगुन, बच्चों के मुण्डन, भवन का निर्माण कार्य आदि किए जा सकते हैं।
PunjabKesari
नवंबर-दिसंबर 2017 के विवाह मुहूर्त
नवंबर: 23, 24, 25, 28, 29, 30
PunjabKesari
दिसंबर: 1, 3, 4,  9, 10, 11

2019 में ये रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी- 17, 18, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 

फरवरी- 9, 10,14,19,21, 22, 25 और 26
PunjabKesari
मार्च- 7, 8, 9 और 13

अप्रैल- 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25 और 26

मई- 2, 6, 7, 8,12,14,15,17,19, 21, 23, 28, 29 और 30 

जून- 8, 9, 10 ,12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 25 और 26 
PunjabKesari
जुलाई- 6 और 7

नवम्बर- 8, 9, 10, 14, 22, 23, 24 और 30

दिसम्बर- 5, 6, 11 और 12 
मर्दों को लुभाने के लिए इस एकादशी पर करें ये ख़ास काम (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News