सावधान: एक कॉल कर सकती है आपको कंगाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 04:54 PM (IST)

गांधीनगर: अगर आपको भी अनजान नंबर से कॉल आए तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि एक कॉल आपको कंगाल कर सकती है। दरअसल, गुजरात की राजधानी गांधीनगर की पुलिस एक मंत्री के नाम से लोगों को फोन कर अस्पताल बिल के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के एक मामले की जांच कर रही है।  

राज्य मंत्री वासण अहिर के नाम से सेव है नंबर
पुलिस ने बताया कि ट्रू कॉलर ऐप पर राज्य मंत्री वासण अहिर के नाम से अपना नंबर सेव करने वाले धोखेबाज ने यहां कई लोगों को फोन कर अपनी पहचान मंत्री के तौर पर देते हुए उनसे कहा कि उनके एक नजदीकी रिश्तेदार सड़क दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। उनके बिल के भुगतान के लिए तत्काल पैसों की जरूरत है। उसने लोगों को बैंक अकाउंट नंबर दे दिया, जिसमें लोगों ने भरोसा कर पैसे भेज दिए। बाद में इनमें से एक ने जब मंत्री से इस बारे में पूछा तो मामले का खुलासा हुआ। 

क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच
उनके निजी सचिव ने इस संबंध में यहां सेक्टर-सात थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद यहां स्थानीय क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है। अब तक दस लोगों को इस तरह से ठगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि नंबर के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News