ब्रिटिश संसद ने यौन उत्पीडऩ के आरोपी सदस्य के निलंबन पर लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 11:31 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉड्र्स ने उस सांसद के निलंबन पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को मतदान किया, जिसपर पदोन्नति के बदले में एक महिला को अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश का आरोप है। सांसदों ने हाउस ऑफ लॉड्र्स कमिटी की सिफारिशों को खारिज कर दिया और लंबी चर्चा के बाद 78 के मुकाबले 101 मतों से मामले को फिर से समीक्षा के लिए भेज दिया। 

समिति ने सिफारिश की थी कि 82 वर्षीय मानवाधिकार वकील और मध्यमार्गी लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी के सदस्य एंथनी लेस्टर पर सबसे लंबा प्रतिबंध लगाया जाए। यह कम से कम द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से किसी ब्रिटिश सांसद के खिलाफ सबसे लंबा प्रतिबंध होता। यह मतदान तब हुआ जब यौन शोषण के आरोपों को लेकर संसद के दोनों सदनों में काफी हंगामा हुआ।  समिति ने अपनी 134 पृष्ठों की रिपोर्ट में कहा कि लेस्टर ने पीड़िता से कहा कि अगर तुम मेरे साथ सोती हो तो मैं तुम्हें एक साल में बैरोनेस बना दूंगा। समिति ने लेस्टर पर जून 2022 तक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News