खशोगी हत्या: अमेरिका ने 17 सऊदी नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 11:27 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिका ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में कथित रूप से संलिप्त 17 सऊदी नागरिकों पर बृहस्पतिवार को आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। इनमें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के करीबी भी शामिल हैं। 

सऊदी अरब के सरकारी वकील ने घोषणा की है कि इस मामले में पांच अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई जा सकती है लेकिन क्राउन प्रिंस को मामले में क्लीनचिट दे दी गई है। इस घोषणा के बाद अमेरिका ने प्रतिबंध का एलान किया। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा, "जिन सऊदी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी दी गई है वे पत्रकार जमाल खशोगी की नृशंस हत्या में शामिल थे। इन्हें अपने कृत्यों के परिणाम का सामना करना पड़ेगा।" 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News