सबरीमला मुद्दे पर केरल में 15 नवंबर को होगी सर्वदलीय बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 10:33 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने मंगलवार को सबरीमला में भगवान अयप्पा के मंदिर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 15 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सबरीमला मंदिर में सभी आयु की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं। 
PunjabKesari
बैठक बुलाने का फैसला उस दिन आया है जब उच्चतम न्यायालय ने मंदिर में 10 से 50 साल की आयु की लड़कियों और महिलाओं के प्रवेश पर लगी सदियों पुरानी रोक को हटाने के अपने 28 सितंबर के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और अपने फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 22 जनवरी को खुली अदालत में पुर्निवचार का निर्णय लिया। दो महीने चलने वाले वार्षिक ‘मंडल मक्कराविलक्कू’ की शुरूआत 17 नवंबर को होगी और बैठक में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News