सऊदी की जेल में बंद था केरल का शख्य, कोर्ट ने रखी ये शर्त तो लोगों ने जुटाए 34 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 01:49 AM (IST)

कोझिकोडः सउदी अरब में मृत्युदंड की सजा पाए केरल के एक व्यक्ति को बचाने के लिए राज्य के लोगों ने चंदा के माध्यम से 34 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, केरल में लोग कोझिकोड के निवासी अब्दुल रहीम को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। रहीम को सजा से बचने के लिए ‘ब्लड मनी' के तौर पर 18 अप्रैल से पहले करीब 34 करोड़ रुपए का भुगतान करना है। 

‘ब्लड मनी' का आशय सजा से बचने के लिए पीड़ित के परिवार को धन का भुगतान करना होता है। रहीम 2006 में सऊदी अरब में एक लड़के की हत्या के आरोप में 18 साल से वहां की जेल में बंद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सऊदी अरब में रहीम को 2006 में एक दिव्यांग लड़के की दुर्घटनावश मृत्यु के बाद जेल में डाल दिया गया था, जिसकी वह देखभाल कर रहा था। लड़के के परिवार द्वारा माफी देने से इनकार करने के बाद 2018 में रहीम को मौत की सजा सुनाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News