US Market: डाओ 600 अंक टूटा, नैस्डैक 2.8% लुढ़का

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 08:45 AM (IST)

बिजनैस डेस्कः हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का माहौल देखने को मिला है। 25 फीसदी ऑटो टैरिफ लगाए जाने की आशंका से बाजार का मूड बिगड़ गया। अमेरिकी बाजारों में 2-2.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि 2 कारोबारी सत्रों में डाओ जोंस 800 अंकों से ज्यादा टूटा है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 602 अंक यानि 2.3 फीसदी गिरकर 25,387.2 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 206 अंक यानि 2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,201 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 55 अंक यानि 2 फीसदी की गिरावट के साथ 2,726.2 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में तेज गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान का बाजार निक्केई 670 अंक यानि 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर 21,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 467 अंक यानि करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 25,166 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.5 फीसदी टूटकर 10,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News