मोदी सरकार को करारा झटका, अगस्त-सितंबर में घटा GST मुआवजा

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 01:31 PM (IST)

बिजनैस डेस्कः केंद्र की ओर से राज्यों को दिया जाने वाला माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजा अगस्त-सितंबर की अवधि में घटकर 11,900 करोड़ रुपए रह गया है। इससे पहले द्वैमासिक जीएसटी मुआवजा जून-जुलाई की अवधि में 14,930 करोड़ रुपये था। राज्यों को अप्रैल-मई में जीएसटी मुआवजे के रूप में 3,899 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि आईजीएसटी कोष के नियमित और तदर्थ निपटान के बाद अगस्त-सितंबर के दौरान जीएसटी मुआवजा कोष से राज्यों को 11,900 करोड़ रुपए जारी किए गए।
PunjabKesari
अक्टूबर में सरकार ने जीएसटी से रिकॉर्ड 1,00,710 करोड़ रुपए जुटाए हैं। अक्टूबर में दाखिल रिटर्न और कर संग्रह सितंबर महीने की खरीद और बिक्री गतिविधियों को दर्शाता है।  सरकार ने नियमित निपटान के तहत एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) से राज्यों के 15,107 करोड़ रुपए के जीएसटी का निपटान किया है। इसके अलावा 15,000 करोड़ रुपए का और निपटान केंद्र के पास अक्तूबर के अंत तक अस्थायी आधार पर उपलब्ध शेष आईजीएसटी से किया गया है।  नियमित और अस्थायी निपटान के बाद अक्तूबर में राज्यों का कुल राजस्व 52,934 करोड़ रुपए रहा।
PunjabKesari
इन दस राज्यों को अप्रैल-अगस्त के दौरान करना पड़ा सबसे अधिक राजस्व कमी का सामना

  • पुडुचेरी (42 प्रतिशत)
  • पंजाब और हिमाचल प्रदेश (36-36 प्रतिशत)
  • उत्तराखंड (35 प्रतिशत)
  • जम्मू-कश्मीर (28 प्रतिशत)
  • छत्तीसगढ़ (26 प्रतिशत)
  • गोवा (25 प्रतिशत)
  • ओडि़शा (24 प्रतिशत)
  • कर्नाटक- बिहार (20-20 प्रतिशत)

PunjabKesari
जीएसटी के पहले साल आई थी 16 प्रतिशत की गिरावट 
राज्यों को क्रियान्वयन के पहले साल में (जुलाई 2017-मार्च, 2018) के दौरान औसतन जीएसटी राजस्व में 16 प्रतिशत की गिरावट उठानी पड़ी है। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-अगस्त में यह आंकड़ा घटकर 13 प्रतिशत रह गया।  वित्त सचिव हसमुख अधिया ने छह राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर, बिहार और उत्तराखंड के कर अधिकारियों से पहले ही इस बारे में विचार विमर्श किया है।  छह राज्य मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, सिक्किम और आंध्र प्रदेश को चालू वित्त वर्ष में राजस्व अधिशेष मिलेगा। वहीं 25 राज्यों को राजस्व नुकसान झेलना पड़ेगा जिसकी भरपाई केंद्र द्वारा क्षतिपूति के रूप में की जाएगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News