IPO के लिए नए सिरे से दस्तावेज जमा कराएगी रिलायंस इंश्योरेंस

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्लीः अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस जनरल इंश्योरेंस भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO ) के लिए नए सिरे से दस्तावेज जमा कराएगी। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि बीमा कंपनी को IPO  के लिए नियामकीय मंजूरी की समय सीमा इस महीने समाप्त होने जा रही है। IPO को लेकर निवेशकों में उत्साह नहीं होने तथा शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव की वजह से कंपनी इससे पहले प्राथमिक बाजार में नहीं उतर पाई और उसे अपनी आईपीओ योजना टालनी पड़ी थी।  

बाजार नियामक के पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सेबी की IPO  के लिए दी गई मंजूरी एक साल के लिए वैध होती है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के मामले में यह वैधता 29 नवंबर को समाप्त हो रही है। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि कंपनी IPO लाने की काफी इच्छुक है और वह नए सिरे से दस्तावेज सेबी के पास जमा कराएगी। IPO  कब लाया जाएगा यह बाजार परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News