चीन ने भूस्खलनः  6,000 लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 02:30 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने कहा है कि तिब्बत में भूस्खलन से क्षेत्र की एक अहम नदी का मार्ग अवरूद्ध होने से कम से कम 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। स्थानीय आपदा मोचन ब्यूरो ने कहा कि बुधवार सुबह गहरी घाटी में टीले का एक हिस्सा ढह जाने से सारलंग संगपो में एक झील बन गई थी। यह भारत की ब्रह्मपुत्र नदी का हिस्सा है।

ब्यूरो ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और चीन भारत को लगातार स्थिति की जानकारी दे रहा है।  यह भूस्खलन मेनलिंग काउंटी में एक गांव के निकट हुआ जिससे झील में पानी का स्तर बढ़ कर 131 फुट हो गया है।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News