Kundli Tv- Navratri: जानें, क्यों करती हैं मां दुर्गा शेर की सवारी

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 12:25 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
10 अक्टूबर बुधवार से नवरात्र का आरंभ हो चुका है। आमतौर पर देखा जाता है कि माता दुर्गा शेर की सवारी करती हैं। शेर को शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक माना गया है। कहा जाता है कि मां दुर्गा का स्वभाव भी ऐसा ही है। आईए जानें पौराणिक कथा-
PunjabKesari
कैलाश पर्वत पर मां पार्वती और भगवान शिव में हंसी-मजाक चल रहा था। भगवान शिव ने आमोद-प्रमोद में मां पार्वती को काली बोल दिया। जिस पर मां पार्वती नाराज होकर कैलाश पर्वत का त्याग कर चली गई। गोरी होने की इच्छा से वह घोर तप में  लीन हो गई। एक भूखे शेर ने जब मां को तप करते देखा तो वह उन्हें खाने के लिए आया। जब वह मां के पास आया तो उनके तेज को देखकर वहीं पास में चुपचाप बैठ गया। लंबे अर्से तक शेर मां के साथ बैठा रहा।
PunjabKesari
मां की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने प्रकट होकर उन्हें गोरा होने का आशीष दिया। फिर मां पास की नदी में स्नान करके जब बाहर आई तो वह गौर वर्ण की हो गई। मां ने देखा शेर माता को निहार रहा था। जब मां को पता लगा की शेर सालो उनके साथ बैठा रहा है तो उन्होंने शेर को अपना वाहन बना लिया। 
PunjabKesari
जानें, शक्ति के छठे रूप की कहानी (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News