सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी 50 रुपए लुढ़की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपए टूटकर 31,650 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत भी 50 रुपए की गिरावट के साथ 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप स्थानीय कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा मांग कमजोर हो गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोमवार को सोना 1.39 फीसदी गिरकर 1,187 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत भी 2.39 फीसदी गिरकर 14.38 डॉलर प्रति औंस रह गई। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण भी गिरावट बढ़ गई।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News