Kundli Tv- मालामाल होने के लिए करें ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 03:03 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
हिंदू धर्म के देवता कुबेर को धन का स्वामी माना जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि इनकी पूजा करने से अपार धन प्राप्ति होती हैं। कहते हैं कुबेर देव को धन की प्राप्ति भगवान शिव की कठोर तपस्या से प्राप्त हुई थी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कुबेर रावण के भाई है लेकिन इनके ब्राह्मण गुणों की वजह से यह कुबेर देवता बने हैं। तो अगर आपके घर में धन की कमी है या पैसा नहीं टिकता तो अाप कुबेर देवता को  प्रसन्न करके धन-संपदा की प्राप्ति कर सकते हैं। 
PunjabKesari
अपार धन प्राप्ति के लिए लिए सुबह-शाम इन मंत्रों का जाप 108 बार करें-

ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नमः

इन मंत्रों के बाद हनुमान चालीसा ज़रूर पढ़ना चाहिए इससे धन की प्राप्ति बहुत जल्दी होती है।
PunjabKesari
कुबेर देबता को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिव के सामने रोज़ रात को दीपक जलाएं क्योंकि कुबेर भी शिव जी के सामने रात के समय दीपक जलाते थे जिसकी वजह से वो धन के देवता बने हैं। अगर आप रोज़ाना नियमित रूप से भगवान शिव जी के सामने दीपक जलाते हैं तो इससे कुबेर देवता प्रसन्न होते हैं और धन की वरसात करते हैं।

घर में कुबेर देवता की तस्वीर या फिर प्रतिमा ज़रूर रखें, यह बहुत ही लाभदायक मानी जाती है। घर में जहां पर धन रखते हैं उस जगह पर या फिर तिज़ोरी में धन के देवता कुबेर का वास होना ही चाहिए। प्राचीन समय में मंदिरों के बाहर कुबेर देवता की प्रतिमाएं स्थापित होती थी क्योंकि कुबेर धन की रक्षा करते हैं, इसलिए कहा जाता है  घर में जहां पर धन रखते हैं वहां पर कुबेर देवता की मूर्ति ज़रूर रखें।
PunjabKesari
जिस किसी के घर में हमेशा धन का अभाव रहता हो उन्हें दीपावली के दिन कुबेर देवता की विशेष पूजा करवानी चाहिए। लेकिन ध्यान रखें कि यह पूजा एक सही पंडित और सही मंत्रों के जाप से ही हो। इस उपाय को करने से कुछ ही महीनों में घर में लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। लेकिन इस पूजा को करते समय आपके अंदर छल, कपट, क्रोध जैसे दुगुर्ण हैं तो उनका त्याग कर दें।पितृ पक्ष में इस उपाय से बरसेगी शोहरत और दौलत (देखें Video)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News