महंगे हुए हीरो के बाइक और स्कूटर, जानिए कितने बढ़े दाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 07:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प ने 03 अक्टूबर से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 900 रुपए तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
PunjabKesari
कंपनी ने बुधवार को बताया कि लागत बढऩे और भारतीय मुद्रा में डॉलर की तुलना में हुई गिरावट के मद्देनजर कीमतों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। वाहनों की कीमतों के एक्स शो रूम मूल्य में यह बढोतरी की जाएगी। वाहनों की कीमतों में 900 रुपये तक की बढोतरी होगी।
 PunjabKesari
हीरो मोटोकार्प बाइक और स्कूटर्स की बिक्री करती है। जिनकी कीमत 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपये के बीच हैै। पिछले महीने कंपनी ने 500 रुपये तक दाम बढ़ाए थे। बुधवार को हीरो मोटोकार्प के शेयर बीएसई पर मामूली रूप से गिरकर 3104.50 रुपये पर बंद हुए। 

PunjabKesari
गौश्रतलब है कि हाल ही में कंपनी ने अपनी ई-कॉमर्स ऑनलाइन वेबसाइट www.hgpmart.com को लॉन्च किया था जहां ग्राहक हीरो के जेन्युइन पार्ट्स और अक्सेसरीज सीधे कंपनी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी ने पार्ट्स की डिलीवरी के लिए एक बड़े ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइटर से पार्टनरशिप भी की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News