Kundli Tv- ये वास्तु टिप्स खोलेंगे लाइफ में रोमांस और प्यार का दरवाज़ा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:43 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
अक्सर पति-पत्नी के बीच न चाहते हुए भी मामूली बात को लेकर तनाव हो जाता है। जो बाते हंसी-मजाक में टाली जा सकती हैं, वह भी विवाद का रूप ले लेती है। इस लड़ाई-झगड़े में वास्तु महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। सुबह-सवेरे सूर्य की किरणें बेडरूम में अपनी रोशनी बिखेरे तो यह आध्यात्मिक और स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहता है। 
PunjabKesari
मुख्यद्वार की ओर पैर करके न सोएं।

सुखी दांपत्य जीवन के लिए शयनकक्ष में दो गमले रखें। 

धन की कमी को दूर करने के लिए चावल के कुछ दाने किसी बर्तन अथवा सजावटी शो पीस में डालकर बेडरूम में रखें।
PunjabKesari
दंपत्ति में लड़ाई-झगड़ा रहता हो तो सिरेमिक पॉट में लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं।

बेडरूम को खूब सजा-संवार कर रखें, गंदगी न फैलाएं। इससे माहौल खुशनुमा बना रहता है।

प्यार की डोर को मजबूत करने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम लगाएं।
PunjabKesari
बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल खिड़की अथवा बैड के सामने न रखें।

बैड के अतिरिक्त अन्य फर्नीचर धनुषाकार, अर्धचन्द्राकार या वृत्ताकार न लें, इससे घर में अनचाहे रोग उत्पन्न होते हैं। पारिवारिक सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती रहती हैं।

बेडरूम में वो चित्र लगाएं जिससे मन को खुशी मिले बजाय की युद्ध, लड़ाई, डूबते सूर्य, मृत व्यक्ति या पशु-पक्षियों के चित्र। इन चित्रों से नेगेटिविटी बढ़ती है।
PunjabKesari
बेडरूम का पेंट हल्के रंग का होना चाहिए। एक ही रंग का पेंट सारे बेडरूम में होना चाहिए।
घर से हटाएं ऐसा चाकू नहीं तो हो जाएगी किसी अपने की मौत ! (देखें Video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News