गिनिज बुक में नाम दर्ज होने के साथ ही संपन्न हुआ लद्दाख का नारोपा उत्सव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 12:17 PM (IST)

श्रीनगर: हिमालय प्रांत का सबसे बड़ा पर्व नारोपा पांच दिनों के बाद संपन्न हो गया। विश्व के सबसे ऊंचे कंसर्ट स्थल पर परफार्म करने बालीवुड सोनू निगम, कैलाश खेर, पापोन, अदिति सिंह शर्मा, आर्किति ककर पहुंचे और लोगों का मनोरंजन किया। पांच दिन के इस उत्सव में तीरन्दाजी से लेकर फैशन शो और कंसर्ट तक आयोजित किये गये। भारी संख्या में लोग इस पर्व में शामिल हुये।


 कार्यक्रम में लद्दाख अटानोमस हिल डेव्लपमेंट काउंसिल के कार्यकारी काउंसलर दोरजे मोटूप मुख्य अतिथि थे। इस पर्व में नारोपा का क्राउन आरनामेंट और बौद्ध परंपरा के पवित्र अवशेष दिखाए जाते हैं जो और कहीं देखने को नहीं मिलते हैं और यही वजह है कि हिमलाय प्रांत से लामा और बौद्ध भिक्षु पर्व में सम्मिलत होने के लिए पहुंचते हैं। इस पांच दिन के पर्व ने नया विश्व रिकार्ड भी बनाया और यह था लद्दाखी डांस। 299 लद्दाखी महिलाओं ने लद्दाखी डांस शोंडोल पेश किया।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News