शिरडी और दिल्ली के बीच 1 अक्टूबर से उड़ान शुरू करेगी स्पाइसजेट

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली(अनिल सलवान): किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट 01 अक्टूबर से शिरडी और दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करेगी। इस मार्ग पर उड़ान शुरू करने वाली वह पहली कंपनी होगी। 

PunjabKesariस्पाइसजेट ने आज बताया कि हर दिन शिरडी के साईं बाबा मंदिर में 60 हजार श्रद्धालु आते हैं। उसने बताया कि इसके अलावा वह मुंबई और कानपुर के बीच 08 अक्टूबर से नई दैनिक उड़ान, मुंबई और जैसलमेर के बीच 29 अक्टूबर से पहली सीधी उड़ान और मुंबई और कोलकाता के बीच 01 नवंबर से तीसरी सीधी उड़ान शुरू करेगी। इन चारों मार्गों पर कंपनी बोइंग 737 विमानों का परिचालन करेगी। 

अभी मुंबई से सड़क के रास्ते शिरडी पहुंचने में 5 घंटे और औरंगाबाद एयरपोर्ट से शिरडी पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News