आयुष्मान भारत, एक और असफल योजना : आप

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की एक और असफल योजना है। यह आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितम्बर को झारखंड में इस योजना की शुरुआत की है। आप का मानना है कि देश के लिए एक सार्वभौमिक हेल्थकेयर योजना जरूरी है। हालांकि, आयुष्मान भारत योजना एक सार्वभौमिक योजना नहीं है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है जो विफल होने के लिए बाध्य है। दिल्ली की आप सरकार ने अपनी तीन-स्तरीय हेल्थकेयर योजना के माध्यम से दिखाया है कि यूनिवर्सल हेल्थकेयर को कैसे डिजाइन किया जाना चाहिए। प्राथमिक से माध्यमिक और फिर तृतीयक स्वास्थ्य आवश्यकताओं (मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लीनिक्स और फिर बड़े विशेष अस्पतालों) तक।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News