आशा कार्यकर्ताओं ने PM मोदी से की मुलाकात, साझा किया अपना अनुभव

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आशा कार्यकर्ताओं एक समूह ने वीरवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रोत्साहन राशि को दोगुणा किए जाने को लेकर पीएम का आभार जताया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने पीएम के साथ अपने अनुभव भी साझा किए। 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अपने संवाद का भी स्‍मरण किया। उन्होंने कहा कि वह अनुभव उनके लिए यादगार रहा। बातचीत के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि किस तरह से उन्‍होंने सही समय पर उचित कदम उठाकर गरीब माताओं और उनके बच्चों की बहुमूल्‍य जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने लोगों का जीवन स्‍तर बेहतर बनाने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से समस्‍त सरकारी योजनाओं और पहलों का उद्देश्‍य गरीबी से लडऩे की खातिर गरीबों को सशक्त बनाना है।  इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News