44 के शख्स ने 29 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 12:26 PM (IST)

कुआलालम्पुर: मलेशिया में बाल विवाह का एक और मामला सामने आया है। न्यू स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी केलांतन राज्य में 44 वर्षीय शख्स ने 15 साल की लड़की को अपनी दूसरी पत्नी बनाया है। इसके साथ यहां की सरकार पर बाल विवाह को गैरकानूनी घोषित करने का दबाव नए सिरे से बनने लगा है। कुछ हफ्तों में यह इस तरह का दूसरा मामला है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस विवाह को जुलाई में इस्लामी शरिया अदालत ने मंजूरी दी है। लड़की के गरीब माता-पिता इस विवाह के लिए राजी हुए थे। इससे पहले, इसी महीने में एक कारोबारी ने 11 साल की लड़की को अपनी तीसरी पत्नी बनाया था।

मलेशिया में शादी करने की न्यूनतम कानूनी उम्र 16 साल है। इससे कम उम्र की मुस्लिम लड़कियां शरिया अदालत और अपने माता-पिता की मंजूरी से शादी कर सकती हैं और मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियां रख सकता है। इन मामलों से मानवाधिकार समूहों की नाराजगी बढ़ गई है। यूनिसेफ ने एक वक्तव्य में हाल में हुए बाल विवाह को गलत बताते हुए मलेशिया से अनुरोध किया कि वह इस प्रथा पर पाबंदी लगाने के लिए कानूनी उपाय करे। मलेशिया के मानवाधिकार आयोग ने कहा कि उसे इस बात की चिंता है कि अब अभिभावक विवाह के नाम पर अपने बच्चों को बेचने के लिए कानून की आड़ ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News