PM से मिली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किया धन्यवाद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्लीः देश भर से आयी 100 से भी अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उनके मानदेय तथा भत्तों में बढोतरी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए उन्हें पौष्टिक भोजन दिया जाना जरूरी है। आंगनवाडी कार्यकर्ता इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। इस दिशा में चलाये जा रहे कार्यक्रम पोषण माह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान रूकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए दिये जाने वाले पोषक खाद्य पदार्थों का उचित तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता बच्चों में अच्छी आदतों के प्रति जागरूकता पैदा करने में भी अहम योगदान दे सकती हैं क्योंकि बच्चे उनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं और मानते हैं। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थी।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में आंगनवाडी, आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढोतरी की घोषणा की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News