Piaggio ने लॉन्च की 2019 Vespa की नई रेंज, स्मार्टफोन से कनेक्ट होंगे नए स्कूटर्स

9/20/2018 10:24:24 AM

ऑटो डेस्क : Piaggio ने वेस्पा स्कूटर्स के नए 2019 मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इन्हें कई नए फीचर्स व नए कलर ऑप्शन्स में लाया गया है। कीमत की बात की जाए तो वेस्पा के SXL 150 मॉडल की कीमत 91,140 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है, वहीं VXL 150 को 97,276 रुपए (एक्स शोरूम) कीमत में ग्राहक खरीद सकेंगे। इनके अलावा 125 cc इंजन से लैस Vespa Notte स्कूटर को भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 68,829 (एक्स शोरूम) रखी गई है। 

PunjabKesari

सफर के दौरान मदद करेगा खास स्मार्टफोन ऐप

वेस्पा स्कूटर को भारतीय मार्केट में सबसे प्रीमियम स्कूटर के रूप में देखा जाता है। नए मॉडल्स में इस बार कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने खास ऐप बनाया है, जिसे एंड्रॉइड और iOS यूजर्स आसानी से उपयोग कर सकेंगे। इस ऐप में यूजर्स को फाइंड माई व्हीकल की ऑप्शन मिलेगी, वहीं जरूरत पड़ने पर इससे सर्विस स्टेशन और पेट्रोल पम्प का भी पता लगाने में आसानी होगी। 

PunjabKesari

154.8cc का पावरफुल इंजन

नई 2019 वेस्पा 150 रेंज के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 154.8cc का एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 10.4 बीएचपी की पावर व 11.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।  इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं, वेस्पा नोटी स्कूटर में 125cc का इंजन लगा है जो 10 बीएचपी की पावर व 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

PunjabKesari

सैमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल 

नए वेस्पा स्कूटर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के अगले पहिये में 220 mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 140 mm की ड्रम ब्रेक लगी है। नए वेस्पा का भारत में मुकाबला टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस 125 से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static