होंडा ने भारत में गोल्डविंग और CBR1000RR को किया रिकॉल, इस खराबी के कारण कंपनी ने लिया फैसला

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 11:38 AM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में गोल्डविंग और CBR1000RR बाइक्स को रिकॉल किया है। खराब फ्यूल पंप के बारे में पता चलने के बाद कंपनी ने दोनों बाइक्स को वापिस बुलाने का फैसला लिया। बाइक निर्माता ने खुलासा किया है कि फ्यूल पंप इम्पेलर्स को अनुचित तरीके से ढाला गया है। यह आगे परेशानी का कारण बन सकता है, जिससे संभवत: पंप सही तरह से काम नहीं कर पाएगा।

PunjabKesari
भारत में दिसंबर 2017 से दिसंबर 2023 के बीच बनी होंडा गोल्डविंग GL1800 इस समस्या से प्रभावित हो सकती हैं। वहीं सितंबर 2017 से अप्रैल 2020 के बीच बनी CBR1000RR बाइक को भी वापस मंगवाया गया है। होंडा का कहना है कि बाइक की वारंटी खत्म होने के बावजूद कंपनी फ्यूल पंप की जांच कर इसे फ्री में बदलेगी।


कीमत

PunjabKesari
होंडा गोल्डविंग की भारत में कीमत 39.16 लाख रुपये है। वहीं होंडा CBR1000RR मॉडल अब भारत में बंद हो चुका है, जिसकी कीमत उस समय 15.46 लाख रुपये  एक्स-शोरूम रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News