Video: ऑटो ड्राइवर ने पेट्रोल की कीमत पर पूछा सवाल, तो BJP नेताओं ने कर दी धुनाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 07:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं, जिस कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां इसके विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं, तो वहीं एक ऑटो ड्राइवर को भाजपा नेता से पेट्रोल के दाम पूछना महंगा पड़ गया। सवाल पूछने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की। 


यह मामला चेन्नई के सैदापेट का है। राज्य की भाजपा अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन मीडिया को संबोधित कर रही थीं। इसी बीच, एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने पूछा कि पेट्रोल के दाम हर रोज क्यों बढ़ रहे हैं। इसके बाद साथ में खड़े भाजपा नेता वी कालिदास ने ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी और उसे धक्का देकर पीछे कर दिया। यही नहीं, इस दौरान एक व्यक्ति ने ड्राइवर के बाल पकड़कर उसे पीछे खींच दिया।
PunjabKesari

हैरानी की बात है कि इस दौरान सुंदरराजन मुस्कुराते हुए जबाव दे रही थीं। विवाद बढ़ता देख उन्होंने सफाई दी कि मेरे साथियों ने ड्राइवर को इसलिए धक्का दिया, क्योंकि वह शराब के नशे में था। उसे वहां से इसलिए हटाया गया, क्योंकि हमें आसपास की सुरक्षा की भी चिंता थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। 
 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News