अगले 96 घंटे दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः शुक्रवार को दिल्ली, पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान, ओडीशा, कोंकण, गोवा, केरल, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले 96 घंटों में दिल्ली में बारिश होती रहेगी। वहीं, इस दौरान दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है। कुछ राज्यों में मौसम विभाग ने रेड या ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। 

PunjabKesari

किन इलाकों के लिए अगले 4 दिन अलर्ट 
अगले 4 दिन की बात करें तो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्वी महाराष्‍ट्र और उत्तराखंड में रेड अलर्ट है। वहीं, पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, ईस्ट राजस्थान, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल, ईस्ट राजस्थान और वेस्ट बंगाल में ऑरेंज अलर्ट है। रेड अलर्ट में भारी से भारी बारिश की स्थिति में पहले से राहत काम शुरू करने की चेतावनी होती है। वहीं, ऑरेंज अलर्ट में भारी बारिश की स्थिति में तैयार रहने को कहा जाता है।
 
PunjabKesari

20 से 21 जुलाई
अगले 24 घंटों में ओडीशा, तेलंगाना, कोस्टल आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, कोंकण, गोवा, छत्तीसगढ़ में भारी से भारी बाशि हो सकती हे। वहीं, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, बंगाल, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है।

PunjabKesari

21 से 22 जुलाई
21 से 22 जुलाई को विदर्भ, ओडीशा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, वेस्ट बंगाल, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, में भारी से भारी बारिश और हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी यूपी, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, झारखंड, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, केरल और नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश हो सकती है। 

22 से 23 जुलाई
22 से 23 जुलाई को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब, पश्चिमी यूपी, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडीशा, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू एंड कश्‍मीर, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, झारखंड, महाराष्‍ट्र और तेलंगाना में अच्छी बारिश हो सकती है। 

23 से 24 जुलाई
23 से 24 जुलाई को उत्तराखंड, पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र,  कोंकण, गोवा, कर्नाटक में भारी से बहुत भारी या भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू एंड कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News