Kundli Tv- कैसे, खुद के बनाए जाल में फंसे भगवान

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 05:29 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

भगवान श्रीकृष्ण को लीलाधर कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपनी बाल्य अवस्था से लेकर अपनी युवा अवस्था में बहुत सी लीलाएं की। वैसे ही भगवान शंकर भी बहुत विनोदी, अति करुणामयी, भोले व अन्तर्यामी हैं। पुराणों में इन दोनों के संबंधित बहुत सी रोचक व दिलचस्प कथाएं वर्णित है, जिसमें शिव का श्री कृष्ण के प्रति और श्री कृष्ण का शिव के प्रति प्रेम देखने को मिलता है। तो आईए जानते हैं एेसी ही एक रोचक कथा-
PunjabKesari

एक बार वे कैलाश से अकेले ही वृंदावन पधारे। शारदीय पूर्णिमा का महारस चल रहा था। शिव ने गोपी का वेश बनाया और उसमें सम्मिलित हो गए। श्रीराधा ने तत्काल श्याम सुंदर के श्रवणर के समीप मुख ले जाकर संकेत से सूचित करते हुए दिखलाया, "यह श्यंमांग गोपिका मेरे परिकर की नहीं है।"

PunjabKesari
श्रीकृष्ण हंसे। उन्होंने जाकर सीधे उस गोपी को प्रणाम किया, "गोपेश्नर! आप पधारे हैं तो अपने रूप में ही विराजें और हम सब को आपकी सेवा व पूजा-अर्चना का अवसर दें। 

PunjabKesari
जिसके बाद श्रीकृष्ण ने सबके साथ मिलकर भगवान शंकर की पूजा की। तब से ही यहां वृंदावन गोपेश्वर लिंग के रूप में विद्यमान हैं। 

इस भंयकर देव से भी लोग करते हैं अटूट प्यार (देखें Video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News