Gautam Buddha Story: भगवान बुद्ध से जानें, क्या है आपके जीवन का मूल्य ?

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 09:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gautam Buddha Story: एक व्यक्ति ने भगवान बुद्ध से पूछा, “जीवन का मूल्य क्या है ? बुद्ध ने उसे एक चमकता पत्थर दिया और कहा, इसका मूल्य पता करके आ लेकिन ध्यान रखना इसको बेचना नहीं।” वह आदमी बाजार में एक संतरे वाले के पास गया और उसे पत्थर दिखाते हुए उसकी कीमत पूछी। 

संतरे वाले ने कहा, “12 संतरे ले जा और यह मुझे दे दे।” आगे एक सब्जी वाले ने उस पत्थर की कीमत एक बोरी आलू लगाई।

PunjabKesari Gautam Buddha Story

इसके बाद वह एक सोना बेचने वाले के पास गया। उसे पत्थर दिखाया तो उसने झट से कहा, “50 लाख में मुझे बेच दे।” उसने मना कर दिया तो सुनार बोला, “2 करोड में दे दे या बता इसकी कीमत, जो मांगेगा वह दूंगा तुझे।” 

उस आदमी ने सुनार से कहा, “मेरे गुरु ने इसे बेचने से मना किया है।” आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास गया। जौहरी ने जब उस बेशकीमती रूबी को देखा तो पहले उसने रूबी के पास एक लाल कपड़ा बिछाया और उस बेशकीमती रूबी की परिक्रमा लगाई, माथा टेका। 

फिर जौहरी बोला, “कहां से लाया है ये बेशकीमती रूबी ? इसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती।”

PunjabKesari Gautam Buddha Story

वह आदमी हैरान-परेशान सीधे बद्ध के पास आया। उन्हें पूरी कहानी सुनाई और बोला, “अब बताओ भगवान मानवीय जीवन का मूल्य क्या है ?”

बुद्ध बोले, “संतरे वाले ने इस पत्थर की कीमत 12 संतरे बताई, सब्जी वाले ने 1 बोरी आलू, सुनार ने 2 करोड़ रुपए और जौहरी ने इसे बेशकीमती माना। ठीक यही स्थिती तुम्हारे जीवन की भी है। तू बेशक हीरा है लेकिन ध्यान रखना कि सामने वाला तेरी कीमत अपनी हैसियत, अपनी जानकारी और अपनी समझ से ही लगाएगा। जीवन का मूल्य समझ आने के बाद उसने महात्मा बुद्ध को प्रणाम किया और चुपचाप वहां से चल दिया।”

PunjabKesari Gautam Buddha Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News