ऑफ द रिकॉर्डः शरद यादव को मिला बेदखली का अंतिम नोटिस

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या उनके समक्ष 7 तुगलक रोड के बंगले को अपने पास रखने की है। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा उन्हें बेदखली का अंतिम नोटिस जारी किया गया है। यद्यपि अदालत ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में उनकी अयोग्यता पर स्थगन दे रखा है मगर उन्हें सदन की कार्रवाई में शामिल होने की अनुमति नहीं। अदालत ने उनके बंगले पर कब्जा रखने के संबंध में कोई व्यवस्था नहीं दी।
PunjabKesari
मोदी सरकार ने अब उन्हें बंगले से बेदखल करने का फैसला किया है क्योंकि वह मोदी  विरोधी ताकतों से हाथ मिला चुके हैं। दूसरा कारण यह है कि उनके पास फंड की भारी कमी है। दशकों से विपक्ष के एक प्रमुख नेता होने के बावजूद उनके पास पार्टी चलाने के लिए न तो कार्यालय है न ही बैंक बैलेंस। वह बंगले से बेदखली को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और चाहते हैं कि कांग्रेस के प्रमुख वकील इस मामले में स्थगन के लिए उनकी मदद करें। संभवत: राहुल गांधी संकट की इस घड़ी में यादव की मदद कर सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News