चीन में बिटकॉइन करंसी का भंडाफोड़, 600 कंप्यूटर किए जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 02:36 PM (IST)

बीजिंगःचीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जानकारी दी है कि चीन के तियानजिन शहर में पुुलिस ने बिटकॉइन क्रिप्टोकरेन्सी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर इस काम में इस्तेमाल किए जा रहे 600 कंप्यूटरों को जब्त कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार स्थानीय पॉवर ग्रिड ऑपरेटर द्वारा असामान्य बिजली के इस्तेमाल की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने कंप्यूटरों के अलावा आठ उच्च क्षमता वाले पंखों को भी बरामद किया। पुलिस ने कहा है चीन में हाल के वर्षों में यह सबसे बड़ी बिजली चोरी का मामला है। तियानजिन बिटकॉइन मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पांच लोगों की जांच की जा रही है। 

चीन क्रिप्टोकरेन्सी के लिए सुरक्षित पनाहगाह माना जाता था लेकिन सरकार ने पिछले वर्ष जोरदार अभियानों को चलाकर इस क्रम में बिटकॉइन्स और दूसरी क्रिप्टो करेंसी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की ।  बिटकॉइन्स के गोरखधंधे में हाई पॉवर मशीनों का इस्तेमाल होता है जिससे व्यापक कंप्यूटिंग के जरिए बिटकॉइन्स का उत्पादन किया जाता है। यह उत्पादन गणितीय समीकरणों के जरिए किया जाता है। इस काम में अधिक बिजली की आवश्यकता होती है। इसलिए इस गोरखधंधे में जुड़े लोग सस्ती बिजली की उपलब्धता वाली जगहों की तलाश में रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News