HMD ग्लोबल जल्द लांच करेगी अपना नया नोकिया X6 स्मार्टफोन

4/25/2018 12:17:01 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया अपने नए स्मार्टफोन नोकिया X6 को 27 अप्रैल को लांच कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नोकिया  X नहीं बल्कि नोकिया X6 को लांच करेगी। वहीं, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अॉनलाइन मिली है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.8 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2280x1080 पिक्सल्स होगा। इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट के साथ पेश किया जाएगा,  जिसमें एक वेरियंट स्नैपड्रैगन 636 और 6GB रैम क्षमता के साथ होगा। वहीं इसका दूसरा वेरियंट मीडियाटेक हीलियो P60 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ होगा।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा होगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3500 mAh क्षमता वाली बैटरी हो सकती है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3.5 मिमी जैक, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2, GPS, GLONASS और USB टाइप C पोर्ट आदि हैं।
 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static