राहुल ने संसद में बोलने के लिए मांगें 15 मिनट, BJP ने वीडियो शेयर कर उड़ाया मजाक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को संविधान बचाओ रैली के दौरान एक बार फिर से संसद में बोलने के लिए 15 मिनट की मांग की। राहुल ने कहा कि वे सिर्फ 15 मिनट भाषण देंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सामने टिक नहीं पाएंगे। राहुल के बार-बार इस आग्रह पर भाजपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के जरिए राहुल की खिंचाई की गई है। दरअसल राहुल का यह वीडियो उनके संसद में अलग-अलग मौके के बोलने की क्लिपिंग है जिसमें बोलते समय उनसे कई गलतियां हुईं। वीडियो शेयर करते हुए भाजपा ने साथ में कैप्शन दिया, राहुल जी हम भी चाहते हैं कि आप संसद में बोलें,  आखिर हम इस मजे से कैसे वंचित रह सकते हैं।
 

वीडियो में बोलते समय राहुल कभी गलती से स्पीकर मैडम बोल रहे हैं जिसपर वे तुरंत मापी भी मांग लेते हैं। एक अन्य क्लिपिंग में वे पेट्रोल को 35 डॉलर की जगह 35 रुपये प्रति बैरल बोल जाते हैं तो मनरेगा को नरेगा कह जाते हैं। जब उनको पूरा नाम बताया जाता है तो वे इसे भी अच्छे से नहीं बोल पाते तो महात्मा गांधी योजना कहते हैं। राहुल गांधी इन दिनों पीएम मोदी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं गंरा रहे हैं। सोमवार को भी राहुल ने करीब 30 मिनट के अपने भाषण में 17 बार प्रधानमंत्री का नाम लिया था। उल्लेखनीय है कि आगामी आम चुनावों को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा में इन दिनों कड़ी टक्कर चल रही है। कांग्रेस जहां सत्ता में फिर से काबिज होना चाहती है वहीं भाजपा सत्ता को हाथ से गंवाना नहीं चाहती।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News