गूगल के CEO सुंदर पिचाई पर होगी पैसों की बारिश, मिलेगा 2500 करोड़ का 'तोहफा'

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्लीः गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पर इस हफ्ते पैसों की बारिश होने वाली है। 'ब्लूमबर्ग' की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में पिचाई का प्रमोशन हुआ था। तब उन्हें कंपनी ने 3 लाख 53 हजार 939 शेयरों का ईनाम दिया था। अब इन शेयरों को कैश कराने पर उन्हें करीब 2500 करोड़ रुपए मिलेंगे। गूगल की पैरंट कंपनी ऐल्फाबेट इंक में प्रमोशन के पहले मिले शेयर्स को अब पिचाई बेच सकेंगे।

कंपनी से 2015 में जुड़े पिचाई
चेन्‍नई में पले-बढ़े पिचाई 2015 से अल्फाबेट इंक के गूगल की कमान संभाल रहे हैं। उन्‍हें सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के पद पर प्रमोशन के समय कंपनी ने यह शेयर दिए थे। उस समय उन्‍होंने सह संस्‍थापक लैरी पेज की अधिकतर जिम्मेदारियां संभालनी शुरू कर दी थीं।

पहले भी दिग्गजों को मिल चुके पेआउट्स
पहले भी टेक कंपनियों के कार्यकारियों को बड़े पेआउट्स मिले हैं। फेसबुक के मार्क जकरबर्ग को 2.28 बिलियन डॉलर कंपनी के आईपी ऑफरिंग के समय मिले थे। 2016 में टेस्ला के ऐलन मस्क 1.34 बिलियन डॉलर मिले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News