जज लोया मौत केस पर SC के फैसले के बाद BJP ने कहा, देश से माफी मांगें राहुल गांधी

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच कर रहे सीबीआई के विशेष जज बी.एच. लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की स्वतंत्र जांच कराने के लिए दायर याचिकाओं आज खारिज करने के बाद भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस की। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। संबित ने कहा कि इस मामले में राजनीति करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। पात्रा ने कहा कि कुछ समय से कुछ लोग जिस प्रकार से न्याय प्रक्रिया का राजनीतिकरण कर रहें थे आज उसका पर्दाफाश हो गया है। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस न्यायपालिका को सड़क पर लेकर आई है।
PunjabKesari
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस याचिका के पीछे कांग्रेस का अदृश्य हाथ था, कोर्ट ने भी साफ तौर पर कहा कि याचिका के पीछे राजनीतिक मंशा है। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी औरकपिल सिब्बल, रणदीप सुरजेवाला ने भी इस पर अपनी बातें कही थीं। कांग्रेस ने महज राजनीति करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बदनाम करने की कोशिश की है जिसके लिए राहुल को माफी मांगनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News