पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ईरान पहुंचे

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 11:33 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रविवार को ईरान पहुंचे। यह उनकी ईरान की पहली आधिकारिक दो दिवसीय यात्रा है।

खान की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब कथित तौर पर ईरान से आए हमलावरों के द्वारा पाकिस्तान के 14 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर देने के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव पैदा हो गया। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के निमंत्रण पर उनकी यात्रा की जानकारी दी।

पार्टी ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली ईरान यात्रा है।'' खान इस यात्रा के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अली खमैनी से मुलाकात करेंगे। वह ईरान के राष्ट्रपति रूहानी से भी विस्तार से बातचीत करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News