ओडिशा में कर्तव्य में लापरवाही को लेकर 14 चुनाव अधिकारी निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 12:40 AM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान शुक्रवार को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और ईवीएम मशीनों के कुप्रबंधन के आरोप में कम से कम 14 चुनाव अधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।

नयागढ़ा के जिलाधिकारी एन तिरुमाला नायक ने आठ चुनाव अधिकारियों को निलंबित किया जबकि छह चुनाव अधिकारियों को बारगढ़ जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने निलंबित किया। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि चार चुनाव अधिकारियों को मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात नहीं होने के कारण निलंबित कर दिया गया जबकि शेष को नयागढ़ा जिलाधिकारी के द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के कुप्रबंधन के लिए निलंबित किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News