इस सप्ताह आएंगे ये व्रत और त्यौहार

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 10:46 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 4, फाल्गुन शुक्ल तिथि एकादशी, रविवार विक्रमी संवत, 2075, राष्ट्रीय शक संवत् 1940, दिनांक 26 (फाल्गुन) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 10, चैत्र कृष्ण तिथि तृतीया, शनिवार को होगी।
PunjabKesari, kundli tv, Shree Chaitanya Mahaprabhu image
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 17 मार्च आमलकी एकादशी व्रत, रवि पुष्य योग, 17-18 मार्च मध्य रात 12.11 (जालंधर टाइम) तक, 18 मार्च सोम प्रदोष व्रत, गोविंद द्वादशी, 19 मार्च महेश्वर व्रत, श्री गुरु हरगोबिंद जी ज्योति जोत समाए दिवस (नानकशाही कैलेंडर), 20 मार्च श्री सत्य नारायण व्रत, श्री लक्ष्मी नारायण व्रत,उत्तर गोलारंभ, महाविषुव दिवस, होलिका दहन (भद्रा के उपरांत-भद्रा रात 9 बजे (जालंधर टाइम) तक, 21 मार्च फाल्गुन पूर्णिमा स्नान दान आदि कार्येषु, होलाष्टक समाप्त, होली पर्व, श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती वसन्तोत्सव, धुलेंडी, होला मेला (श्री आनंदपुर साहिब, श्री पांवटा साहिब), जन्म श्री हजरत अली साहिब (मुस्लिम), 22 मार्च राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941 तथा राष्ट्रीय शक चैत्र मासारंभ, विश्व जल दिवस, संत तुका राम जयंती, 23 मार्च शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु बलिदान दिवस। 
PunjabKesari, kundli tv, som pardosh vrat image
PunjabKesari, kundli tv, sat narayan vrat image
Sunday को करें ये काम बन जाएं धनवान(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News