चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण में दो इंजीनियर की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 08:18 PM (IST)

इस्लामाबाद: दक्षिणपश्चिम बलूचिस्तान में सीसा और जस्ता के खदान में फंसे चीन के दो इंजीनियरों के शव निकाल लिए गए हैं। दोनों इंजीनियर के शव घटना के करीब एक महीने बाद निकाले गए हैं। चीन के दोनों इंजीनियर दक्षिणपश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के लसबेला जिले के दुद्दर क्षेत्र में एमएमसी आए दुद्दर माइनिंग कंपनी में कार्यरत थे।
 

कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार चीन के दोनों इंजीनियरों के शव कल देर रात निकाले गए। अधिकारियों ने बताया कि खदान में एक पाकिस्तानी श्रमिक भी फंसा हुआ था और बचावकर्मी उसका शव अभी नहीं निकाल पाये हैं। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत पाकिस्तान में विभिन्न परियोजनाओं में चीन के लोग कार्यरत हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News