मोदी के बयानों से घबराया पाक, संयुक्त राष्ट्र से किया हास्यप्रद निवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 12:32 AM (IST)

इस्लामाबाद: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वक्तवय शैली दुनिया भर में प्रसिद्द है। जिसकी तारीफ स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कर चुके हैं। दुनियाभर में अपनी अलग छवि बनाने वाले मोदी के भाषण आज पाकिस्तान पर भारी पड़ रहे हैं। इन बयानों के भय से पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से गंभीरता से लेने की अपील की है। पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने संयुक्त राष्ट्र से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान के खिलाफ दिए गए बयानों को गंभीरता से लेने का सोमवार को आग्रह किया।

पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन ने मंंत्री के हवाले से कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र को मोदी के आक्रामक बयानों को गंभीरता से लेना चाहिए। पाकिस्तान को अस्थिर करने और यहां अशांति पैदा करने के लिए भारत गुप्त सूत्रों का इस्तेमाल कर रहा है। खान ने कहा कि भारत पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान में आतंकवाद का समर्थन और उसे पोषित कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News