दिल्ली साउथ वेस्ट जिले मे एक और पुलिस जवान द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 11:12 PM (IST)
नई दिल्लीः दिल्ली कैंट इलाके सदर बाजार का है स्कूटी सवार लडके को पुलिस वाले बीच रहा पर थप्पड़ जड दिया आस पास लोगो ने हंगामा खड्डा कर दिया पुलिस वाले ने अपने और पुलिस वालों को बुला लिया दिल्ली पुलिस की दिल पुलिस अपने नारे साथ कदम कदम बढ़ाने वादा तो करती है लेकिन बिट वाले सिपाई ही जनता के दिल मे नहीं जाना चाहते है।
साउथ वेस्ट दिल्ली जिले सफदरजंग एनक्लेव इलाके सिपाई ने थप्पड़ मार दिया था DCP उस पर तुरंत एक्शन लिया जांच के आदेश दिया अब वही दिल्ली कैंट थाने के इलाके मे एक महीने पहले स्कूटी सवार को पुलिस वाले थप्पड़ मार दिया मामला बढ़ता देख पुलिस वाले अपने और पुलिस वालों को बुला लिया पीड़ित ने कहा पुलिस वाले पर सवाल खडे होते बिना कारण थप्पड़ मार दिया