दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी शिफा-उर्रहमान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली दंगे और हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस अब कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गई है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में हिंसा की साजिश रचने के आरोप में जामिया एल्युमिनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष शिफा-उर्रहमान को गिरफ्तार किया है।


शिफा-उर्रहमान को पुलिस की स्पेशल सेल ने आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। बता दें कि दिल्ली हिंसा मामले में जामिया यूनिवर्सिटी समेत कई कॉलेजों के पूर्व छात्रों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 


दरअसल, स्पेशल सेल इससे पहले जमिया कॉर्डिनेशन कमेटी की मीडिया चीफ सफुरा जर्गर को गिरफ्तार कर चुकी है। खसा बात यह है कि सफुरा जर्गर  3 महीने की प्रेग्नेंट भी हैं। इसके साथ ही मीरान हैदर को दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामले में पकड़ा था। सफुरा जर्गर और मीरान हैदर के खिलाफ यूएपीए कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। प्रेग्नेंट सफुरा की जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News