पाकिस्तान में महंगाई बेकाबू, पेट्रोल से भी महंगी हुई चीनी, एक किलो के लिए देने होंगे 150 रुपए
punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 05:02 PM (IST)

पाकिस्तान: पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है। चीनी का रेट यहां पेट्रोल से भी महंगा हो गया है। बता दें कि पाकिस्तान में एक किलो चीनी के लिए 150 रुपए देने पड़ रहे हैं। जबकि पेट्रोल यहां 130. 30 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर शहर में थोक बाजारों में चीनी के दाम में 8 रुपए प्रति किलो की वृद्धि देखने को मिली है।
वहीं, लाहौर के थोक बाजारों में चीनी 126 रुपए प्रति किलो बेची जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, कराची के थोक बाजार में चीनी 142 रुपए प्रति किलो हो गई है। यहां एक दिन में सीधे 12 रुपए तक की वृद्धि चीनी के दाम की गई है। क्वेटा के थोक बाजार में भी चीनी के दाम आसमान छू रहे हैं।
उधर, महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तानी आवाम को राहत देने के लिए इमरान खान सरकार ने 120 अरब रुपए का भारी-भरकम पैकेज देने का ऐलान किया है। सरकार के इस कदम से 13 करोड़ आवाम को दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं को सस्ती दरों में उपलब्ध कराया जाएगा।
सरकार की इस योजना के तहत गरीब परिवार अगले 6 महीनों के लिए 30 प्रतिशत कम कीमतों पर गेहूं का आटा, घी और दाल खरीद सकेंगे। सरकार इन चीजों पर सब्सिडी प्रदान करेगी।