भारत के कड़े फैसलों से घबराया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बुलाई NSC की बैठक
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 11:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने गुरुवार सुबह 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति पाकिस्तान की सर्वोच्च सुरक्षा निर्णय लेने वाली संस्था है, जिसमें उच्चतम नागरिक और सैन्य नेतृत्व शामिल होता है। यह बैठक केवल बाहरी खतरे या बड़े आतंकवादी हमलों के मामलों में बुलाई जाती है।
पाकिस्तान में बढ़ी चिंता और सुरक्षा समीक्षा
सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भाग लिया। इस बैठक में हमले के बाद की स्थिति और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पाकिस्तान एयरफोर्स को चाक-चौबंद किया गया है। इसके अतिरिक्त, पाकिस्तानी मीडिया में भारत द्वारा हमले की आशंका जताने वाली खबरें भी प्रकाशित हो रही हैं, जिससे पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
भारत की प्रतिक्रिया और पाकिस्तान का खंडन
भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह आतंकवादियों को समर्थन देता है। भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, वीज़ा रद्द किए हैं और पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या में कमी की है। पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि "पाकिस्तान का इस हमले से कोई संबंध नहीं है" और इसे "घरेलू उत्पीड़न" करार दिया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "यह भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"