AAP सांसद ने पीएम मोदी से पूछा- क्या बीजेपी राज में मजदूरों को भोजन देना भी गुनाह है?

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 11:40 PM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ यूपी में भी श्रमिकों को खाना खिला रही है। इसको लेकर उसकी भाजपा नेता से नोकझोंक हो गई है। भाजपा विधायक मंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खाना बांटने पर आपत्ति जता रही हैं।
 

इसको लेकर आप सांसद संजय सिंह ने हैरानी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'मोदी नगर मेंआदरणीय प्रधानमंत्री ⁦@narendramodi⁩ जी क्या यही आपके विधायकों का संस्कार है? क्या भाजपा के राज में मज़दूरों को भोजन बांटना भी अपराध है?' 


सिंह आगे कहते हैं, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रवासी मज़दूर नंगे पांव चल रहे है और ट्रेन चलाई नही जा रही है लेकिन अगर हम मोदीनगर में मज़दूरों को खाना बांट रहे है तो भाजपा विधायक खाना बांटने का विरोध कर रही है। क्या भाजपा की नजर में मज़दूरों को खाना बांटना अपराध है।'


संजय सिंह ने एक और ट्वीट में लिखा है, 'वाह रे योगी जी आपकी विधायक मंजू जी मोदी नगर में खाना नही बाँटने देतीं और कानपुर में भोजन के लिये मार-पीट हो रही है ये है आपके इंतज़ाम की सच्चाई दूसरों का सहयोग लेना भी सीखो भाजपाईयों सत्ता के अहंकार में न रहो।' 
 

उधर, आप विधायक दिलीप पांडे का कहना है, 'ये हैं BJP की मोदीनगर से संस्कारी विधायक डॉ मंजू. जैसे ही इन्हें पता चला- एक कॉलेज मे मज़दूरों को खाना बंट रहा है, सारा काम छोड़कर, विधायक जी विरोध करने पहुंच गईं, आग बबूला होकर बोलीं तहसीलदार तय करेगा किससे सहायता लेनी है. वाह मोदी जी वाह! ग़रीब की मदद भी आपके राज में गुनाह हुआ।' इस बीच आप सरकार ने आज दिल्ली में बिहार की 12 बसों को हरी झंडी दिखाते हुए प्रवासी मजदूरों को अपने घर वापिस भेजा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News