भूत-प्रेतों के पीछे भागने वाले गौरव तिवारी की मौत बनी मिस्ट्री

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2016 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली: पुलिस ने कहा कि पैरा नॉर्मल सोसाइटी के संस्थापक गौरव तिवारी ने अपने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। बता दें कि तिवारी का शव आठ जुलाई को रहस्यमय परिस्थितियों में पाया गया था। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक तिवारी की मौत के पीछे किसी गड़बड़ी की आशंका नजर नहीं आती और आत्महत्या के कारण का अभी पता लगाया जाना बाकी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट पुष्टि करती है कि उन्होंने आत्महत्या की है। जब उन्होंने कपड़े के एक टुकड़े का इस्तेमाल कर फांसी लगाई तो उस समय द्वारका स्थित फ्लैट में उनके माता-पिता और पत्नी सहित परिवार के सभी लोग मौजूद थे।’’

एक अधिकारी ने कहा कि तिवारी के परिवार के सदस्य भूतों की गतिविधियों के बारे में बताने के उनके काम से, वह भी देर रात में यह काम करने से खुश नहीं थे। तिवारी ज्यादा पैसा भी नहीं कमा रहे थे। गौरव लगातार रहस्यमयी बातों, घटनाओं और जगहों को खंगाल रहे थे लेकिन उनकी मौत ही अब एक बड़ा रहस्य बन गई है। दूसरी ओरगौरव की फैमिली के मुताबिक उनकी पत्नी और पिता ने बाथरूम से बहुत तेज आवाज सुनी। वे उस और दौड़े तो देखा गौरव जमीन पर पड़े थे।

पुलिस तफ्तीश के बाद जानकारी दी गई कि उनके गले पर काला निशान दिखाई दे रहा है। गौरव के पिता के मुताबिक वो भूत-प्रेतों को नहीं मानते लेकिन गौरव काफी दिनों से अपनी पत्नी से कह रहा था कि कोई नकारात्मक शक्ति उसे अपनी तरफ खींच रही है। वो पिछले कुछ दिनों से परेशान था। शायद गौरव को अपनी माैत का आभास हो गया था। गौरव की पत्नी ने इन सारी बातों को महज तनाव माना था लेकिन पूरा परिवार इस तरह गौरव की मौत से सकते में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News