गौरव भाटिया ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा वार, कहा- आपको पाकिस्तान जाना चाहिए
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सियासत काफी तेज़ हो गई है। हाल ही में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बड़ी रैली में शामिल हुए, जिसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव पर तीखे वार किए हैं।
तेजस्वी पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप
गौरव भाटिया ने तेजस्वी यादव पर बिहार में सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव बिहार में सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते हैं। देश को इस्लामिक मुल्क बनाने की कोशिश हो रही है।" भाटिया ने तेजस्वी के '20 महीने' वाले बयान पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार की जनता ने यादव परिवार को एक दशक से भी ज़्यादा का वक्त दिया है लेकिन उन्होंने मानव जीवन का मूल्य खत्म कर दिया।
ये भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश में बीजेपी को मिला नया पार्टी अध्यक्ष, औपचारिक रूप से संभाला पदभार
'9वीं फेल तेजस्वी बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ रैली को लेकर तीखा हमला बोला है। गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि तेजस्वी सांप्रदायिक तनाव भड़का रहे हैं और देश को इस्लामिक मुल्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी को 'नमाज़वादी' बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का अपमान करने और संविधान विरोधी होने का भी आरोप लगाया साथ ही उन्हें '9वीं फेल' कहकर निशाना साधा।
क्या सुप्रीम कोर्ट से ज़्यादा महत्वपूर्ण?'
बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी के वंशवाद पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे अभी तक अपनी पार्टी में परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष नहीं बना पाए और न ही किसी को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया. उन्होंने तेजस्वी के वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ दिए गए बयानों पर भी कड़ी आपत्ति जताई। भाटिया ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और उसने अपना आदेश सुरक्षित रखा है। उन्होंने सवाल उठाया, "तेजस्वी यादव का ऐसा अराजकतावादी रवैया क्यों है और वह सुप्रीम कोर्ट को क्यों नीचा दिखा रहे हैं?" भाटिया ने कटाक्ष करते हुए कहा, "जब सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है, तो वह कैसे दावा कर सकते हैं कि यह कानून असंवैधानिक है? क्या 9वीं फेल तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट से ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं? जंगलराज लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जैसा दिखता है।"
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू का संदेश: स्वस्थ भारत से ही विश्व गुरु बनेगा देश
'समाजवादी नहीं, नमाज़वादी हैं तेजस्वी'
गौरव भाटिया ने तेजस्वी यादव और आरजेडी को 'समाजवादी नहीं बल्कि नमाज़वादी' बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दलितों, महादलितों और अन्य समुदायों को मजबूत करना चाहते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को यह पसंद नहीं है। भाटिया ने कहा, "आप शरिया शरिया शरिया करें और हम संविधान की बात करेंगे। तेजस्वी यादव कह रहे थे कि वे वक्फ एक्ट को कूड़ेदान में फेंक देंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं मौलाना तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं, क्या आपने कभी संविधान पढ़ा है? कोई राज्य सरकार केंद्र द्वारा पारित कानून के खिलाफ कैसे जा सकती है? आप सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ क्यों जा रहे हैं? आप इसे संविधान विरोधी कैसे कह सकते हैं?" बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव संविधान विरोधी और अंबेडकर विरोधी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आपके बयान भड़काऊ हैं और आप संविधान विरोधी बयान देते हैं तो भारत में आपके लिए कोई जगह नहीं है और आपको पाकिस्तान चले जाना चाहिए। भाटिया ने जोर देकर कहा कि बीजेपी हमेशा संविधान की बात करेगी, जबकि कुछ लोग केवल शरिया कानून और एक विशेष समुदाय के सशक्तिकरण की बात करते हैं।