​डेबिट कार्ड क्लोन कर ठगे 92 हजार रुपए

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 05:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: द्वारका में रहने वाले एक युवक से 30 जून को ​डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर 92 हजार रुपए ठग लिए। शातिर ने एक शॉपिंग वेबसाइट से आनलाइन खरीदारी कर ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल जांच कर रही है। 

पीड़ित के साथी जतिन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका निवासी सौरभ निजी कंपनी में कार्यरत है। सौरभ का खाता सिटी बैंक में है। 30 जून को उनके बैंक खाते से तीन बार में 92 हजार की आनलाइन खरीदारी की गई, जबकि उनका डेबिट कार्ड उनके पास है। जांच में पता चला कि आरोपी ने आनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से  खरीदारी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News