आज दिल्ली में नहीं चलेंगे ऑटो-टैक्सी, यूनियन हड़ताल पर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 07:46 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में आज ऑटो-टैक्सी का इस्तेमाल करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ज्वॉइंट एक्शन कमेटी ऑटो टैक्सी यूनियन ने एप बेस्ड कैब सर्विस के खिलाफ मंगलवार को राजधानी में हड़ताल करने का ऐलान किया है। भारतीय मजदूर संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने इस हड़ताल का ऐलान करते हुए दिल्लीवासियों से माफी मांगी और कहा कि दिल्ली वालों की मुश्किलों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं।

बता दें कि टैक्सी यूनियन पिछले कुछ महीनों से लगातार एप बेस्ड ओला और उबर जैसी कैब सर्विसेज को बंद करने की मांग कर रही थी। ऑटो-टैक्सी चालकों के मुताबिक ओला और उबर की वजह से ऑटो-टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। लिहाजा ऑटो-टैक्सी यूनियन ने हड़ताल करने का फैसला किया है।

यूनियन के मुताबिक सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लेती, टैक्सी चालक और ऑटो रिक्शा सड़कों पर नहीं उतरेंगे। टैक्सी चालकों ने दावा किया है कि केजरीवाल सरकार को बार-बार एप बेस्ड कैब सर्विस की शिकायत करने के बावजूद सरकार ने ऐसी कंपनियो पर कोई कार्रवाई नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News