महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए जौमेटो आगे आया,माहावारी के दिनों में कर्मियो को देगा 10 दिनों की छुट्टी

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 12:21 AM (IST)

नई दिल्लीः खान-पान संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी जोमेटो ने शनिवार को कहा कि वह महिला कर्मचारियों को 10 दिन का ‘माहवारी अवकाश' देगी। कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य संगठन में अधिक समावेशी कार्य संस्कृति बनाना है। 

जोमेटो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "जोमेटो में हम विश्वास, सच्चाई और स्वीकृति की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं। आज से, जोमेटो में सभी महिलाएं (ट्रांसजेंडर लोगों सहित) एक साल में 10 दिन तक का मासिक-धर्म अवकाश ले सकती हैं।" 

उन्होंने कहा कि इस अवकाश के लिए आवेदन करने को लेकर कोई शर्म या कलंक वाली बात नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा पुरुष कर्मचारियों को भी हिदायत दी गयी है कि किसी महिला कर्मचारी को ये अवकाश लेने में असहज महसूस नहीं होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News